Sunday, September 16, 2018

How to book railway ticket online

हेलो दोस्तों,

आज में आपको बताने जा रहा हु की इंटरनेट पर रेलवे टिकट किस प्रकार से बुक कर सकते है, जैसा की मेरे देश के बहुत सरे लोग इंटरनेट एवं स्मार्ट फोन में नए है ऐसे में उनको पता होना बहुत उपयोगी हो सकता है की इंटरनेट के जरिये टिकट किस तरह बुक कर सकते है

दोस्तों इंटरनेट के जरिये टिकट बुक करना बहुत आसान है इसके लिए सबसे पहले निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे.


  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में इंटरनेट को स्टार्ट करे.
  2. उसके बाद अपने मोबाइल में क्रोम या मोज़िल्ला ब्राउज़र ओपन करे.
  3. उसके बाद अपने मोबाइल के ब्राउज़र में google.com ओपन करे.
  4. उसके बाद गूगल.कॉम पर irctc website सर्च करे.
  5.  irctc पर आगमन स्थान को एंटर करे ऐवम प्रस्थान स्थान दर्ज़ करे.
  6. उसके बाद यात्रा दिनांक दर्ज़ करे.
  7. उसके बाद टिकट क्लास दर्ज़ करे.
  8. उसके बाद find train बटन को दबाये.
  9. इसके बाद आप प्रस्थान स्थान अवम आगमन स्थान की ट्रैन दिखेंगी. 

No comments:

Post a Comment